साइबर एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें एटीएम का सुरक्षित इस्तेमाल ताकि न हो धोखाधड़ी का शिकार

बालोद। आप सभी जानते है कि ये युग इन्टरनेट बैंकिंग का युग है। अब लोग अपनी जेब में ज्यादा पैसा लेकर नहीं चलते परन्तु एटीएम कार्ड लेकर जरुर चलते है। एक शोध के अनुसार कुल बैंक खाताधारको में से करीब 60 से 70% लोग Atm कार्ड का उपयोग करते है,,,,,,। पर एक कड़वा सच ये भी है कि इनमे से आधे लोग भी atm से सम्बंधित सुरक्षा से भीज्ञ नहीं है। आपकी सुरक्षा हेतु dainikbalodnews.com के जरिए साइबर एक्सपर्ट व गुंडरदेही थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने कुछ टिप्स दिए हैं….

👉 अपना Atm हमेशा सुरक्षित स्थान पर, दुसरो की पहुच से बचाकर रखे।
👉Atm का प्रयोग करते समय पिन को छुपा कर डाले दुसरो का न देखने दे।
👉 प्रथम बार बैंक से pin प्राप्त होने पर पिन को एटीएम में जाकर change जरुर करे। बैंक द्वारा प्रेषित पिन का उपयोग कदापि न करे। उसके हेक होने की ज्यादा संभावना है।
👉अगर आप का Atm कार्ड कही खो जाये तो उसे तत्काल बंद करा दे सम्बंधित बैंक के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके।

👉 अपना Atm कभी दुसरो को प्रयोग करने के लिए ना दे।
👉Atm की गोपनीय जानकारी जैसे “पिन” का कोई रिकॉर्ड न रखे पिन को हमेशा याद रखे wallet बटवा में या अन्य कही लिखकर न रखे.
👉Atm का उपयोग करते समय अजनबी लोगो से जानकारी/सहायता कदापि न ले।
👉 Atm का उपयोग करते समय एटीएम होम में तब तक बने रहे जब तक आपका transaction:हस्तांतरण पूर्ण न हो जाये।

उपरोक्त बातो पर अमल करते हुए आप काफी हद तक स्वयं को सेफ महसूस करेंगे।
👉 हम में से बहुत से लोगों को यह पता नही है कि एटीएम कार्ड का बीमा होता है।