विधायिका छन्नी साहू ने दिखाई संवेदनशीलता, खून से लथपथ रोड़ पर पड़े घायल व्यक्ति को अपने कार से अस्पताल पहुचाकर करवाया ईलाज

आमगांव के पास गाय और बाइक के टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया था व्यक्ति जिसे विधायिका ने इलाज के लिए अस्पताल लायी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।आजकल रोड दुर्घटना आम बात हो गई है लेकिन इस दुर्घटना में सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से अधिक खून बह जाने से न जाने कितने लोग प्रतिदिन अपना जान गवा देते हैं ऐसी ही एक घटना सामने आई है रोड़ पर गाय और बाईक पर सवार होकर गंभीर रूप से खून में लथपथ पड़ा हुआ था जिसे खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू अपने दौरा कार्यक्रम से गैंदाटोला से रायपुर के लिए निकली थी तभी आमगांव के पास खून से लथपथ व्यक्ति को देखकर अपने संवेदनशीलता दिखाते हुए गाड़ी रोकवाकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अपने गाड़ी में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य डोंगरगांव में लायी। जिसे तुरंत इलाज डां रागिनी चंद्रे व स्टाफ के कर्मचारियों के द्वारा किया गया गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम अघनू साहू पिता कंवल सिंह साहू उम्र 62 वर्ष निवासी जोशलमती का किसान बताया गया तुरंत उसके घर पर संपर्क किया गया उनके पुत्र ने बताया कि उनके पिता खेती बाड़ी के लिए खाद बीज के व्यवस्था के लिए सोसायटी के लिए ऋण पुस्तिका व बैंक पास बुक लेकर निकला था तभी ये घटना घट गई।

घायल व्यक्ति के सिर चेहरे पर गंभीर रूप से अंदरूनी चोट लगा है

अघनू साहू के सिर व चेहरे पर गंभीर व शरीर में अंदुरूनी चोट लगा है जिसे टांका लगाकर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज 108 से रिफर किया गया ।

छन्नी साहू विधायिका ने कई बार पेश कर चुके हैं मानवता का मिशाल

छन्नी साहू विधायक की संवेदनशीलता की जितनी तारिफ किया जाये वो कम है विधायिका ने इस तरह अनेकों बार मिशाल पेश कर चुकी हैं इससे पहले भी आम जनों को अस्पताल तक लेकर गयी हैं वहीं जिला पंचायत सभापति रहते हुए भी अनेकों मरीजों को इलाज करवाई थी आज इस तरह खुन से लथपथ व्यक्ति को इलाज तुरंत करवाई जिसे चारों तरफ वाहवाही हो रही है।

अस्पताल में डां रागिनी चंद्रे मेडिकल आफिसर,बी देवांगन स्टाफ नर्स, सुलोचना रामटेके नर्सिंग सिस्टर, कविता साहू स्टाफ नर्स ,टी परवीन एएनएम,भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर, बसंत मालेकर ने मरीज के इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *