बुद्धेश्वर साहू सरपंच के विशेष मांग पर ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द में गर्भवती माताओं का कोविड-19 टेस्ट हुआ

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत पार्रीखुर्द के सरपंच बुद्धेश्वर साहू ने बताया की गर्भवती माताओं का कोविड 19 टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय राजनंदगांव में होना था जिसे देखते हुए सरपंच के द्वारा कलेक्टर टी पी वर्मा से टेलिफोनिक व मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव को लिखित रूप में मांग किया गया था कि गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव में कोविड -19टेस्ट कराने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है तथा आने जाने में तकलीफ हो सकती है उनके टेस्ट को पंचायत पर किया जाए जिस पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला राजनांदगांव को आदेशित किया गया कि कोविड-19 टेस्ट उनके पंचायत स्तर पर किया जावे।

आदेश का पालन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर गर्भवती माताओं का कोविड-19 टेस्ट किया गया। जिस पर सरपंच बुद्धेश्वर साहू के द्वारा कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया हैं।