गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय के वेद कंप्यूटर इंस्टिट्यट के वार्षिक उत्सव में पहुंचे बालोद पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने
एक लक्ष्य बना के चले जो आपको आगे करना है- पुलिस अधीक्षक बालोद
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ब्लॉक मुख्यालय में स्थित वेद कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट संस्था के द्वारा वार्षिक उत्सव एवं होली मिलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बालोद पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे । साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता बालोद शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रद्धा चंद्राकर की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि
बच्चों को चाहिए कि एक लक्ष्य बनाकर चले साथ ही यातायात में सावधानी बरतें एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहें एवं अपनी पूरी जीवन संघर्ष के बारे में मंच के माध्यम से सबको बताएं।
डॉ अभिषेक पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय शाहिद कौशल यादव गुण्डरदेही ने कार्यक्रम में आए बच्चों से कहा आप लोग एक लक्ष्य बना के चले जो आपको आगे करना है उसमे पूरे तनमन से पढ़ाई करें। साथ ही साथ बच्चो को ऑनलाइन से होने वाली ठगी के बारे बताया और उससे सावधान रहने के बारे में बताए।
गुंडरदेही निरीक्षक भानु प्रताप साव ने बच्चों को ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया। कैसे ऑनलाइन ठगी करने वाले चोर आपको लालच देकर आपके अकाउंट से पैसा निकल लेते है। आप सब इससे सावधान रहे।

वेद कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट संस्था के द्वारा वार्षिक उत्सव एवं होली मिलन तथा सम्मान समारोह के आयोजन में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया साथ ही साथ जो बच्चे अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान लाए हैं उनको सम्मानित किया गया। जिसमे राज्यपाल परिष्कृत डोमेंद्र पिपरिया, ज्योति किरण साहू।
एवं इस कार्यक्रम में साइबर डीएसपी राजेश बांगड़े ,थाना गुंडरदेही निरीक्षक भानु प्रताप साव, डॉक्टर अभिषेक पटेल वेद कम्प्यूटर के संचालक वेदप्रकाश साहू हेमस्वरी साहू , डीगेश्वर साहू, केशव साहू ,हेमंत साहू स्टाप व टेली ग्रुप के 88 छात्र छात्राएं एवं उपस्थित रहे।