देवरी द में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दैनिक बालोद न्यूज।गुंडरदेही विकासखंड के प्रथम ग्राम देवरी द में आदर्श क्रीड़ा मंडल के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार गौरव साहू निरीक्षक थाना प्रभारी अर्जुन्दा, चुम्मन साहू सरपंच प्रतिनिधि, बुध्देश्वर साहू सरपंच पार्री खुर्द,भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, हेमलाल साहू भूतपूर्व सैनिक, चन्दन साहू शिक्षक, सुन्दर साहू, देवेन्द्र साहू सेवानिवृत्त (शिक्षक)बहुर सिंह साहू पंच, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व आदर्श क्रीड़ा मंडल के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीम सम्मिलित हुए जिसमें भाई चारे व खेल भावना को ध्यान में रखते हुए रात्रिकालीन कबड्डी खेला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार बम्हनी 4444/रूपए,द्वितीय देवरी द 3333 रूपए, तृतीय देवादा 2222 व चतृर्थ तिरगा 1111 रूपये के साथ विजेता रहा है आदर्श क्रीड़ा मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह खेल का आयोजन करवा कर युवाओं को खेल के प्रति जोड़कर रखा जाता है साथ ही युवाओं को खेल के साथ साथ एकजुटता का परिचय देकर हर काम को आसानी से जन सहयोग करने की सीख देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *