बालोद कलेक्ट्रेट आज से आम जनता के लिए हुआ बंद, एक तिहाई कर्मचारी ही करेंगे काम जहां काम करता था कोरोना पॉजिटिव मरीज वह कमरा भी हुआ सील
बालोद। जिला कलेक्ट्रेट के एक शाखा में पदस्थ 24 वर्षीय युवक सहायक ग्रेड 3 के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कलेक्ट्रेट को अब आज से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अगर किसी को बहुत जरूरी काम है तो वह संबंधित अधिकारी से मोबाइल पर बात करके ही आ सकेंगे। तो वही कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने निर्देश जारी कर दिया है कि अब सिर्फ एक तिहाई कर्मचारी ही दफ्तर काम करेंगे। बाकी लोग घर से ही काम संभालेंगे। अपर कलेक्टर एके वाजपेई ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चंदेल सहित कुछ कर्मचारी मरीज के सीधे संपर्क में आए थे। जिन्हें होम कवारेंटाइन कर दिया गया है तो इसके अलावा जहां जहां भी गया था, उस जगह को सील करवाया जा रहा है। कर्मचारी सूचना के अधिकार शाखा में बैठता था। जहां चार से पांच बाबू और काम करते थे। तो वही बगल के कमरे में वह चाय पीने के लिए भी बैठता था। उन दोनों जगह को सील कर दिया गया है।
कलेक्टर दफ्तर में हर अधिकारी व कर्मचारी की बढ़ गई चिंता
ज्ञात हो कि कर्मचारी के पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया है वहीं अधिकारी कर्मचारी में भी सकते में हैं कि कहीं उन तक किसी जरिए से संक्रमण ना पहुंच जाए तो वहीं इस मामले में कर्मचारी के साथ रहने वाली एक युवती का भी कोरोना जांच करवाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई है। सुरक्षा के लिहाज से प्राइमरी संपर्क में आने वाले को भी विभाग ट्रेस कर रहा है। अपर कलेक्टर ने बताया कि आम जनता के लिए फिलहाल कलेक्ट्रेट पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बाद में स्थिति ठीक होने पर अलग से आदेश जारी किया जाएगा।