ब्रेकिंग न्यूज़- खेत में सिंचाई को लेकर दो भाइयों में जमकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे भाई पर चला दी कुल्हाड़ी, पुलिस जांच में पहुंची,बालोद जिले के इस गांव की है घटना, पढ़िए पूरी खबर

बालोद/ देवरी बंगला। डौंडीलोहारा ब्लॉक के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम गहिरा नवागांव में शुक्रवार को सुबह 6:30 से 7:00 के बीच खेत में दो भाइयों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसमें बड़े भाई नारायण लाल हल्बा ने अपने छोटे भाई नेमीचंद हल्बा को कुल्हाड़ी मार दी। जिससे नेमीचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें देवरी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इलाज जारी है तो वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस व पंचायत प्रतिनिधि भी जांच के लिए पहुंचे हैं। सरपंच संतराम पिस्दा ने “दैनिक बालोद न्यूज़” को बताया कि विवाद खेत में पानी लाने यानी सिंचाई को लेकर होने की बात सामने आ रही है। अभी थाने की टीम जांच के लिए पहुंची है। आरोपी नारायण लाल भी यहीं है। मामले की छानबीन पुलिस प्रशासन कर रही है।