भाजपा नेता कर रहा बेधड़क मुरुम चोरी, एक मामले में हाल ही में हुई उन पर कार्यवाही

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव क्षेत्र में प्रशासनिक लचरता और खनिज विभाग की उदासीनता के चलते श्रेत्र में रेत और मुरुम चोरी हो रही है। इधर नदी के सुख जाने बाद रेत की चोरी बढ़ गई और जहां से जगह मिले वहां से ये रेत माफिया रेत चोरी में लगे हैं। बता दें बगदई नदी आवास के नाम पर से बेधड़क रेत निकाला जा रहा है। वहीं पास ही बैल गाड़ी से भी रेत निकालकर डम्प किया जा रहा है और उसके बाद उसे मजदा या अन्य मालवाहक में भरकर ऊंचे दामो में बेचा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर खेत बनाने के आड़ में मुरुम का अंधाधुंध उत्खनन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गिरगांव-मारगांव एरिया मुरुम क्षेत्र है यहां सभी खनिज माफिया की नजर है। वर्तमान में मारगांव खार में राजनांदगांव के एक भाजपा नेता के द्वारा जेसीबी और हाइवा के माध्यम से मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

सत्ता के पावर में ये नेता खनिजों का जमकर दोहन कर रहे हैं और प्रशासनिक अमला मुँह ताकते बैठा है। वहीं कार्यवाही के लिए बुलाने पर भी स्थानीय अधिकारी नहीं पहुंचते, जिससे इनके हौसले बुलंद हैं। मारगांव में हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव के काफी दिन पहले शिकायत हुई थी। इस मामले में पटवारी अंकित भट्ट ने बताया कि शिकायत पर इलेक्शन के पहले पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियों को दिया गया था। अभी हो रहे उत्खनन के संबंध में जानकारी नहीं है। उन्हें बताने के बाद उन्होंने कोटवार को भेजा था और कोटवार के द्वारा जेसीबी और मौके पर खड़े हाइवा की जानकारी और नम्बर नोट किया गया था। उस क्षेत्र में ऐसे ही और भी खनिज माफिया सक्रिय हैं और लगातार खनिजों का दोहन कर रहे हैं।

शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी- पी एल नाग तहसीलदार

मारगांव में अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत मेरे पास नहीं आई है शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *