ट्रक ने लिया साइकिल को चपेट में, साइकिल चालक बाल-बाल बचा, हादसे के बाद ट्रक चालक भी हुआ फरार

बालोद। दल्ली राजहरा चोरहा पड़ाव के पास गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार बाल-बा बचा। तेज रफ्तार से आ रही ट्रक उसे चपेट में ले लेती अगर वह अचानक वहां से दौड़कर अपनी जान ना बचाता। गनीमत साइकिल चालक तुरंत वहां से हटा और बच गया लेकिन उसकी साइकिल पूरी तरह से ट्रक के टायर की चपेट में आ गई हादसे के बाद घबराहट में ट्रक चालक भी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ज्ञात हो कि इस रास्ते में अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियां गुजरती है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं शासन प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते कभी भी मौत या घायल होने की घटना सामने आती रहती है।