कोरोना-शक्कर कारखाना के चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट आई निगेटिव, प्रबंधन ने भी ली राहत की सांस

बालोद। जिले के शक्कर कारखाना करकाभाट के चीफ इंजीनियर पिछले दिनों दूसरे राज्य से लौटे हुए थे जिन्हें कोरोना के खतरे को देखते हुए गेस्ट हाउस में होम क्वारेंटाइन किया गया था। यूनियन द्वारा उनके बाहर से आने पर उन्हें यहां रखने पर विरोध भी किया जा रहा था तो वही चीफ इंजीनियर ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें खाने की सुविधा नहीं दी जा रही है। अब चीफ इंजीनियर केके शाक्य की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इस रिपोर्ट के आने के बाद कारखाना प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है तो वहीं कर्मचारियों में भी भय दूर हुआ है कि अब वे सुरक्षित हैं।