कार चालक ने तालाब से घर जा रही बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, ग्रामीणों के हंगामे के बाद खुद ले गया अस्पताल
बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम कमरौद में मंगलवार को 65 वर्षीय सुरुज बाई पटेल को अर्जुंदा के कार चालक ने टक्कर मार दी।

महिला घटना के वक्त तालाब से नहा कर अपने घर जा रही थी। बताया गया कि कार चालक भी नौसिखिया था। रिवर्स लेते समय ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और कार महिला की ओर दौड़ पड़ी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कार चालक को घेर लिया। बताया गया कि वह स्कूल में भी पदस्थ है। ग्रामीणों के हंगामे के बाद कार चालक महिला का इलाज करवाने राजी हुआ और अपनी ही कार में बैठाकर महिला को जिला अस्पताल ले गया। जहां इलाज जारी है।
