Exclusive- लॉकडाउन की आड़ में पति ने कर ली दूसरी शादी, अब घर पर है बाहर वाली, बाहर है घर वाली, बालाघाट में रह रही पहली पत्नी ने की बालोद एसपी से शिकायत

दीपक यादव, बालोद। सन 1998 में रिलीज हुई अनिल कपूर की फिल्म घरवाली बाहरवाली का गाना तो आपने सुना ही होगा, एक तरफ है घरवाली तो एक तरफ है बाहरवाली। यह गाना कभी एक दंपती की जिंदगी के लिए भी असलियत बन जाएगा। यह किसी ने नहीं सोचा था। सात फेरों का सिलसिला यूं ही टूट जाएगा यह उस पत्नी को नहीं पता था जो बहुत भरोसा करके दूसरी राज्य में रहने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की ग्राम बासीन, गुंडरदेही के रहने वाले युवक से सात फेरे लेकर जिंदगी भर का साथ निभाने के वादे पर उसके घर आई थी लेकिन आज वह पत्नी पति की हरकतों से बाहर है तो पति ने उसके रहते ही दूसरी शादी कर बाहर वाली को घर में बुलाकर घरवाली का दर्जा दे दिया है। पति ने पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली है।

तो नाराज पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मोर्चा खोलकर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से शिकायत कर दी है। तो वही एसपी ने महिला सेल को जांच का जिम्मा भी सौंप दिया है। पत्नी का कहना है कि पति को मैंने सुधरने का मौका दिया लेकिन वह बाज नहीं आया। इसलिए अब कार्यवाही चाहती है। पति के खिलाफ एफआइआर होना चाहिए। मामला गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बासीन का है। जहां रहने वाले पति टेमन लाल साहू (32) ने अपनी पहली पत्नी के होते हुए बिना तलाक के दूसरी लड़की को पत्नी बना लिया है। पूर्व में पति के साथ हुए अनबन के चलते पत्नी हेमलता साहू वर्तमान में बालाघाट, मध्य प्रदेश में रहती है। उनके बीच पूर्व में महिला सेल के माध्यम से समझौता कराने का प्रयास भी हुआ। पति ने पत्नी को रखना भी चाहा और घर लाने की बात भी करने लगा लेकिन इस बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया। लॉक डाउन में गाड़ियां बंद होने की आड़ में पति ने अपनी पत्नी को घर न ला कर दूसरी लड़की को पत्नी बना कर घर ले आया। इस बात की खबर लगी तो पत्नी से रहा नहीं गया और उन्होंने भी आर-पार की लड़ाई लड़ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी है।
इस तरह से की है पत्नी ने एसपी से पति की शिकायत

एसपी को भेजे गए लिखित आवेदन के अनुसार पत्नी हेमलता साहू ने बताया है कि 28 अप्रैल 2017 को उनकी शादी हुई थी। 15 दिनों तक पति ने उन्हें ठीक से रखा फिर पति, सास, ससुर द्वारा उन्हें बिना कारण के लड़ाई झगड़ा व दहेज कम लाने की बात पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। जब नहीं देनी चाहिए तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में अर्जुंदा थाने में भी मामला दर्ज करवाया है। इस बीच वह पति से गर्भवती हुई तो गर्भावस्था के दौरान ही उन्हें ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने घर भरवेली बालाघाट आ गई। जहां 30 मार्च 2018 को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन सूचना देने के बाद भी उनका पति अपनी बेटी को देखने तक भी नहीं आया। अब वह अपने मायके में ही रह रही है और पति के खिलाफ कुटुम न्यायालय बालाघाट में आवेदन भी की है। जिसकी जांच चल रही है। पति टेमन साहू ने मुझे बिना तलाक के दूसरा विवाह नेहा साहू पिता अशोक साहू निवासी चारभाठा तहसील गुंडरदेही से 3 मई 2020 को कर लिया है। गुंडरदेही के मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर मंगलसूत्र पहना कर मांग में सिंदूर भरकर पति ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है। अब वह उसे पत्नी बना घर में लाकर रखा है। इस संबंध में उन्होंने एसपी से शिकायत कर पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
महिला सेल प्रभारी पद्मा जगत ने कहा होगी कार्रवाई

इस मामले में महिला सेल के प्रभारी व टीआई पद्मा जगत का कहना है कि पत्नी अभी बालाघाट में रहती है। बिना तलाक के पति ने दूसरी शादी कर ली है अब पत्नी, पति के खिलाफ एफआईआर करवाना चाहती है। एफआईआर के लिए उन्हें प्रत्यक्ष मौजूद रहना पड़ेगा। उन्हें कहा गया है कि बालोद आ जाइए। उनके आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई हो पाएगी।
इधर दो पत्नीधारी पति का ये कहना
तो वहीं इस आरोप पर पति टेमन साहू का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को लाने का पूरा प्रयास किया। समझौता भी हुआ था लेकिन पत्नी खुद से भी नहीं आई। मैं उन्हें परवरिश के रूप में ₹3000 महीने भी भिजवा रहा हूं। इस बीच लॉक डाउन भी लग गया। पत्नी के लगातार ससुराल आने को लेकर टालमटोल के चलते उन्होंने दूसरी लड़की को अपनी पत्नी बनाकर लाया है। अब मामले में जो भी जांच व कार्रवाई हो वह अपना पक्ष रखने तैयार है।
इन कारणों से आई है रिश्तो में दरार

पत्नी ने बताया कि उनका पति कई लड़कियों से मोबाइल पर चुपके चुपके बात करता था। कई बार वह बात करते हुए पकड़ा गया। गुंडरदेही के कर्मा कॉलेज में वह पढ़ाने के लिए जाता था। जिस लड़की को उसने पत्नी बनाकर लाया है वह भी उनका एक स्टूडेंट है। इस हरकत के पता चलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने भी उसे वहां से निकाल दिया। जिस लड़की से अभी शादी की है इसके पहले दूसरी लड़की से भी पति का अफेयर था। तो वही मुझ पर यह इल्जाम लगाता था कि तुम चरित्रहीन हो।

गर्भ में मेरा जो बच्चा पल रहा था उसे भी वह अपना नहीं मानता था। मैं तो उसे यहां तक भी कहती थी कि अगर यकीन नहीं तो मैं डीएनए टेस्ट करवाने तैयार हूं। लेकिन पति मेरी सुनता ही नहीं था और दहेज को लेकर भी प्रताड़ित करता था। इन सब बातों से तंग आकर वह अर्जुंदा थाने में शिकायत कर अपने मायके आ गई थी। उसे उम्मीद थी एक दिन पति उसे लेने के लिए आएगा लेकिन पता चला कि वह मुझे लेने तो नहीं आया दूसरी लड़की को पत्नी बनाकर अपने घर ले आया है। आखिर पति ने अपनी असलियत दिखा ही दी। अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती। पत्नी का कहना है कि पति ने जो मेरे साथ किया उसकी सजा तो उसे मिलनी ही चाहिए इसीलिए उसने एसपी से शिकायत कर मामले में न्याय दिलाने की मांग की है।वह लॉकडाउन के चलते बालाघाट में फंसी है वहां अभी कोरोना के चलते हालात ठीक नहीं है इसलिए बालोद आ नहीं पा रही है।