बालोद पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही अंतरराज्यीय ठगी के आरोपी को मन्नूर कर्नाटक से गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी

नौकरी लगाने के नाम से भूतपूर्व सैनिक से 5 लाख 25 हजार की थी ठगी ।

दैनिक बालोद न्यूज।जिला बालोद पुलिस द्वारा लगातार सायबर फ्राड से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक  रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक बालोद  एस आर भगत के मार्गदर्शन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद अशोक कुमार  जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका  ठाकुर पुलिस के पर्यवेक्षण में ,अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर व अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्री राजेश बागड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुंदा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल के साथ साइबर सेल से एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु मन्नूर कर्नाटक राज्य भेजा गया , टीम द्वारा मन्नूर कर्नाटक जाकर वहां कैम्प कर लोकल हिंट मुखबिर लगाकर और लोकल थाना के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामला थाना रनचिरई क्षेत्र का है, कि दिनांक 06.06.2023 को सेना से सेवानिवृत्त जवान प्रार्थी/पीड़ित मुकेश कुमार साहू पिता स्व0 दयालु राम साहू उम्र 40 साल साकिन खपरी (ब) थाना रनचिरई जिला बालोद ने थाना हाजिर होकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे दिनेश कदम नामक आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर 7204092242 के माध्यम से बातचीत कर प्रार्थी को नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर अपने मोबाइल फोन एवं विभिन्न फोन नंबरो के माध्यम से फोन कर दिनांक 19.03.2023 से 05.04.2023 के मध्य कुल करिब 05 लाख 25 हजार रूपये फोने पे, गुगल पे, आरटीजीएस के माध्यम से अपने अन्य साथी आरोपियो के खातो मे धोखाधडी पूर्वक रकम जमा कराकर ठगी करने कि रिपोर्ट पर थाना रनचिरई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना कार्यवाही प्रकरण में घटना घटित किये जाने हेतु मोबाइल फोन एवं इंटरनेट का उपयोग करना पाये जाने से धारा 66(डी) आई0टी0 एक्ट जोडकर विवेचना दौरान आरोपी एवं पीडित ने मोबाइल फोन नंबर की सीडीआर, एसडीआर एवं बैंक खातो के ट्रांजेक्शन का अध्ययन किया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी दिनेश कदम पिता मोहन कदम उम्र करिबन 32 साल साकिन मन्नुर थाना काकती जिला बेलगम ( कर्नाटक ) द्वारा अपने अन्य साथी आरोपियो निलेश कदम, महेश कदम आदि के साथ मिलकर एक राय होकर अपने साथी अभियुक्तो के मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता का उपयोग कर प्रकरण के घटना घटित करना पाया गया है। वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना अर्जुंदा एवं साइबर सेल बालोद के सयुक्त पुलिस टीम द्वारा कर्नाटक भेजी गई थी, जो आरोपी के निवास ग्राम मन्नुर जिला बेलगम कर्नाटका पहुंचकर प्रकरण के संदेहियों एवं आरोपियों पतासाजी करते हुए पुलिस टीम दिनांक 08.02.2025 को मामले में मुख्य आरोपी को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराकर ठगी के रूपयों का उपयोग करने वाले प्रकरण के आरोपी महेश कदम पिता मोहन कदम उम्र 36 साल मन्नुर थाना काकती जिला बेलगम ( कर्नाटक ) के बेलगम से पूछताछ तस्दीक करने तलब किया , दिनांक 10.02.2025 को आरोपी महेश कदम से पूछताछ एवं उसके बैंक खातो के ट्रांजेक्शन के अवलोकन पर पता चला कि प्रकरण के मुख्य अभियुक्त दिनेश कदम को प्रकरण सदर के घटना घटित करने में सहयोग करना तथा ठगी की राशि में से 1,25,000 रूपये आरोपी महेश कदम अपने खाते में जमा कर प्रकरण के अपराध कारित करना पाया गया है। प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी महेश कदम के कब्जे से खाता पासबुक, एटीएम कार्ड एवं घटना के दौरान प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन को जप्त किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 10.02.2025 गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त आरोपी द्वारा घटना में प्राप्त एवं बचत रकम रूपये 78,000 जो आरोपी केआईसीआईसीआई बैंक खाते में रखा गया है, को प्रकरण में संबद्ध किया जा रहा है। प्रकरण के घटना में शामिल मुख्य आरोपी दिनेश कदम अन्य आरोपी निलेश कदम फरार है, जिनकी पता तलाश की जा रही है।

**गिरफ्तार आरोपी- महेश कदम पिता मोहन कदम ,उम्र 36 साल , पता- मन्नुर थाना काकती जिला बेलगम ( कर्नाटक )*
*जप्ती- 01.घटना में प्रयुक्त बैंक खाता पासबुक,*
*02. दो नग एटीएम कार्ड एवं*
*03. 01 नग मोबाइल फोन* ।
*आरोपी का नाम _महेश कदम पिता मोहन कदम पता मोतीबाग गली मन्नूर बेलगवी जिला बेलगाम कर्नाटक*
       आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुंदा से निरीक्षक श्री लक्ष्मीप्रसाद जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेंद्र साहू , प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम , रूम लाल चुरेंद्र, आरक्षक राहुल मनहरे, संदीप यादव, पुरण देवांगन, मिथिलेश यादव का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *