भूपेश बघेल मुख्यमंत्री 12 नवंबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचेंगे डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के इस गांव

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात व स्वागत सम्मान के लिए बड़े जोर शोर से शासन प्रशासन तैयारी में जुटे हुए हैं

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।डोंगरगांव और अर्जुनी में आम नागरिकों से एक भेंटवार्ता कार्यक्रम में 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है पहले अर्जुनी में कार्यक्रम होगा फिर रात्रि कालीन डोंगरगांव विश्राम गृह में रुकेंगे जहां पर नगर के वरिष्ठ नागरिक व जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों से रूबरू होंगे खासकर डोंगरगांव के पत्रकारों से प्रेस वार्ता भी होगा लंबे समय बाद मुख्यमंत्री डोंगरगांव नगर आगमन होने से डोंगरगांव पीडब्ल्यूडी विभाग के विश्राम गृह को पूरी तरह नई साज-सज्जा के साथ सजाया गया है विश्राम गृह के चारों ओर साफ सफाई व पेंटिंग और डेटिंग लाइट एसी कूलर तथा सभी सामग्री को नए-नए लगाया जा रहा है विश्राम ग्रह के चारों ओर पंडाल लगाया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री के रुकने का स्थान को पूरा नए कमरे की तरह सजाने में अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं नगर के प्रवेश द्वार से दोनों और रोड को साफ सफाई तथा नाली की साफ-सफाई भी लंबे समय बाद आनन-फानन में किया जा रहा है साथ ही जगह जगह मुख्यमंत्री के बैनर पोस्टर लगाने की व्यवस्था किया गया जा रहा है।


पत्रकारों की होगी मुख्यमंत्री से प्रेस वार्ता


नगर के सभी पत्रकारों की प्रेस वार्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विश्राम गृह में होगी नगर में विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त तथा कई ऐसे सवाल भी पत्रकारों द्वारा पूछे जाएंगे जिनमें कई अधिकारी कर्मचारियों की कमजोरी भी उजागर होगी साथ ही मटिया दर्री एनिकट मामले में बाढ़ से हुए प्रभावित किसानों ने जमीन की मांग को लेकर सीधे पूरे गांव ग्रामवासी मुख्यमंत्री से बैठकर जमीन दिलाने की मांग करेंगे साथ ही करोड़ों की लागत से बनी इन कटवेल और फिल्टर प्लांट पानी समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री के सामने पेश करेंगे ऐसे कई मामले व कई बातों को लेकर मुख्यमंत्री के पास जन समस्या को पेश की जाएगी इसके अलावा नगर के सबसे मुख्य मांग सड़क चौड़ीकरण को लेकर सवाल जवाब भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *