हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस, 24 घंटे गुजरने के बाद भी नतीजा नहीं

सुबह टहलने वाले लोगों में डर का माहौल फिर भी पुलिस की लगातार नहीं हो रही गश्त

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।शहर में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस खुद उलझते नजर आ रही है। 30 नवंबर शनिवार को सुबह हुई घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। फॉरेंसिक और साइबर की टीम के हाथ भी अपराधियों के पकड़ से बाहर नजर आ रहा है। वही सुबह टहलने जाने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद भी पुलिस की गश्त का फेरा बढ़ाया नहीं गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हत्या के साथ-साथ पुरानी रंजिश के एंगल को भी देख रही है। मोबाइल लोकेशन से लेकर आसपास के अपराधी और निगरानी बदमाश से लगातार पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के गश्त पर उठ रहे हैं सवाल

शहर में लगातार चोरी, अवैध कारोबार और हत्या के बाद भी पुलिस प्रशासन गश्त के फेर नहीं बढ़ा रहा है। थाने के समीप हुई घटना इसका उदाहरण बन गई है। लोगों को कहना है कि रात में पुलिस की गश्त गाड़ी का सायरन ही सुनाई देता है। अन्यथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था भगवान के जिम्मे चल रही है।

गश्त पॉइंट नहीं लगता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाने के अंतर्गत पुलिस आरक्षक और संबंधित अधिकारियों का लंबे समय से गश्त पॉइंट नहीं लग रहा है। इन्हीं करणों अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और शहर में अपराध का स्तर बढ़ते जा रहा है।

दर्जनों केस आज भी थाने में लंबित

चोरी लूट जैसे वारदातों के साक्ष्य होने के बावजूद भी दर्जनों केस आज भी फाइलों में समेटे हुए हैं। लूट चोरी जैसे कई मामले का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।


खुलेआम हो रही है चोरी


रविवार को शहर के मध्य स्थित श्री मेंस वेयर में दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और व्यापारी को बातों में उलझा कर दुकान से महंगा मोबाइल चुराकर भाग निकले। इस तरह के अपराध शहर में अब आम हो गए हैं।

राहुलदेव शर्मा एएसपी राजनांदगांव

संदिग्ध लोगों से पूछताश जारी है अभी सफ़लता हाथ नही मिली है जल्द ही अपराधी तक पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *