थाने से 100 मीटर की दूरी पर महिला की गई निर्मम हत्या आशंका : मंगलसूत्र और गहने की लूट को दिया गया अंजाम

पांच संदिग्ध लोगों से पुलिस कर रही पुछताछ पुलिस पेट्रोलिंग पर खड़े हो रहे सवालिया निशान

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव /डोंगरगांव।शनिवार तड़के सुबह 4:00 बजे डोंगरगांव शहर में एक महिला की लूट के इरादे से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर की गई है। जो पुलिस प्रशासन और पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।
गौरतलब बात है कि डोंगरगांव थाने के समीप नया बस स्टैंड के सुलभ शौचालय परिसर के पास रुक्मणी साहू पति भगवान दास साहू उम्र 70 वर्ष सुबह-सुबह सार्वजनिक नल में पानी भरने के लिए गई थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने लूट के इरादे से महिला पर कुछ ताबड़तोड़ हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी।

सीसीटीवी में ऐसा दिख रहा है मामला

मौके वारदात पर नया बस स्टैंड में स्थित सुलभ शौचालय के समीप टायर दुकान के सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है जो उक्त मौके पर पहले महिला से बातचीत किए वहीं दूसरा व्यक्ति अंधेरा होने के कारण टॉर्च दिखाते हुए महिला को समीप स्थित खंडहर परिसर में धकेल दिया। मौका पाते हुए महिला के सिर पर धारदार औजार से ताबड़तोड़ वार किया और पत्थर से सर को कुचल दिया। मौके पर ही महिला के मृत्यु हो गई।

सुबह 10 बजे तक मौके पर नहीं पहुंची थी पुलिस

उजाला होने पर प्रत्यक्ष दोषियों में लाश देखी और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस मौके वारदात पर सुबह 10 बजे पहुंची यह भी पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है।

परिवार वालों ने बताया सोना चांदी की हुई लूट

महिला के परिवार वालों ने बताया कि लूट और हत्या में गले का मंगलसूत्र पैर की पायल हाथ की ऐंठी और कान का झुमका गायब है।

थाने के आसपास बिकता है गांजा और अवैध शराब

देर शाम होते ही थाने के आसपास का इलाका गांजा तस्कर और अवैध शराब बेचने वालों का अड्डा बन जाता है बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाके गांजा तस्करी अवैध शराब में आए का मुख्य जरिया बन गए नागरिक इसकी लगातार पुलिस से शिकायत भी कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया

अकेले रहती थी महिला

उक्त महिला अपने पति से अलग रहकर लंबे समय से गुजर बसर कर रही थी। उनके चार पुत्र होने के बावजूद महिला स्कूल के समीप एक छोटी सी दुकान लगाकर गुजर बसर कर रही थी हाल ही में महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया बस स्टैंड के समीप अपना घर बनाया है।

आईएचएसडीपी कॉलोनी में कुछ संदिग्ध रहने की खबर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरीबों के नाम पर बनाई गई कॉलोनी आई एच एसडीपी कॉलोनी में अलर्ट हुए मकानों को कुछ व्यक्ति द्वारा किराए पर दे दिया गया है जिसमें समय-समय पर कुछ बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों का आने जानें की खबर मिल रही है इनके अलावा कुछ बाहर के लोग मकान को किराए पर लेकर लंबे समय से रहना शुरू कर दिया है जिनकी जांच आज तक पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा नहीं की गई है। साथ ही कॉलोनी में रह रहे हितग्राहियों की वर्तमान तक नगर पंचायत द्वारा किसी भी तरह की सूची जारी नहीं की गई है।

राहुल देव शर्मा एडिशनल एस पी,राजनांदगांव ने बताया कि


पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है उनके साथ पूछता जारी है जल्दी हत्या का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *