मनरेगा के 200 मजदूरों ने भुगतान को लेकर अर्जुनी बस स्टैंड में 1 घंटे चक्का जाम किया, 5 लाख की लागत से चल रहा था तालाब गहरीकरण का कार्य

निर्धारित मापदंड के आधार पर हुआ था भुगतान

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।ग्राम पंचायत अर्जुनी में रोजगार गारंटी के अंतर्गत केसला रोड पुराना पट्टी के पास तालाब गहरीकरण 5 लाख की लागत से किया जा रहा था जिसमें ग्राम के दो सौ मजदूरों ने भुगतान को लेकर 28 मार्च गुरुवार को 11बजे अर्जुनी बस स्टैंड के पास 1 घंटे चक्का जाम किया गया था।

मनरेगा के मजदूरों ने निर्धारित दर पर भुगतान की मांग की

रोजगार गारंटी में सभी काम करने वाले 200 सौ अधिक मजदूरों ने एक स्वर में कहा शासन से जो निर्धारित दर लागू 221 रुपए के शुल्क तक भुगतान किए जाने की मांग रखी गई थी लेकिन रोजगार सहायक मेट और सरपंच के द्वारा कम दरों में भुगतान किया गया है जिससे नाराज हुए लगभग 200 से अधिक ग्रामीण मजदूरों ने काम बंद कर मेन रोड बस स्टैंड अर्जुनी में बैठकर नारे बाजी करते हुए निर्धारित दर पर शासन की निर्धारित दर पर ही भुगतान की मांग की गई है।

5 लाख की लागत से चल रहा था तालाब गहरीकरण

ग्राम पंचायत अर्जुनी के अंतर्गत तालाब गहरी करण के नाम पर रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 5 लाख की लागत से तालाब गहरीकरण के नाम पर काम शुरू हुआ था जिनमें 200 से अधिक मजदूरों के भुगतान को लेकर चक्का जाम स्थल पर लंबे समय तक तू तू मैं मैं घटनास्थल में हुआ है।

क्या कहते है संबंधित लोग

मेट परदेशी राम देवागन का कहना है कि रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत तालाब घड़ी कारण में प्रत्येक मजदूरों को गोदी के हिसाब से काम दिया जाता है उसी के आधार पर मूल्यांकन कर भुगतान किया जाता है लेकिन कुछ मजदूर आधे अधूरे काम कर घर चले जाते हैं जिनकी प्रतिदिन नाप जोक होता है जिस आधार पर काम करते हैं उसी के आधार पर उनकी राशि की भुगतान की जाती है
रोजगार सहायक, रामचंद ठाकुर ने कहा रोजगार गारंटी योजना में काम कर रहे सभी मजदूरों को शान द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही भुगतान किया जाता है परंतु कुछ मजदूर द्वारा काम किया जाता है जिसका मूल्यांकन कर भुगतान उसी के आधार पर किया जाता है साथ ही मजदूर द्वारा किए गए काम की गहराई का मूल्यांकन कर मजदूरों को भुगतान किया जाता है।

सरपंच द्रोपति साहू , रोजगार गारंटी योजना में चल रहे काम में मजदूरों को शासन के आधार पर मूल्यांकन के आधार पर ही भुगतान किया जा रहा है।


सी ई ओ नवीन कुमार , जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अर्जुनी में रोजगार गारंटी योजना में चल रहे तालाब गहरीकरण के भुगतान को लेकर मजदूरो द्वारा शिकायत मिली थी जिसे मौके पर जाकर समझाइए दी गई है

एसडीएम मनोज कुमार मरकाम ने कहा कि

ग्राम पंचायत अर्जुनी के अंतर्गत रोजगार गारंटी योजना में तालाब गहरी करण में मजदूरों का भुगतान को लेकर जानकारी मिली है मौका निरीक्षण कर विधिवत जांच कर निराकरण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *