बड़ी खबर:ग्राम सरेखा में होली पर्व में हुआ चाकूबाजी की घटना गांव के एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर किया धारधार चाकू से ताबड़तोड़ हमला
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।ग्राम सरेखा में चाकू बाजी की घटना निकलकर सामने आ रही है जहां गांव के एक युवक द्वारा दूसरे युवक के ऊपर किसी बात को लेकर धार-धार चाकू से सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, इस घटना में यश कुमार साहू उम्र 25 वर्ष काफी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही इलाज के लिए लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक युवक जिसका नाम सुमित विश्वकर्मा बताया जा रहा है वह पहले किसी और के साथ लड़ाई कर आ रहा था तभी गांव के युवक यश कुमार साहू द्वारा उसे क्यों लड़ाई होकर आ रहा है क्या हुआ है पूछने पर वाद-विवाद हो गया और गुस्साए युवक सुमित विश्वकर्मा द्वारा चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ यश साहू के शिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। वही चाकू मारने वाले युवक सुमित विश्वकर्मा का कहना है कि गांव की बहुत से लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया था जिसमें यह भी शामिल था मेरे द्वारा पूछने पर मुझे क्यों मारा है होने पर क्या बिगाड़ लेगा कहाँ पर मैंने उसे चाकू मार दिया। अब इस घटना में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठा इसकी जांच गुंडरदेही पुलिस कर रही है।