Big ब्रेकिंग न्यूज़- कुएं में डूबने से मासूम भाई बहन की मौत, हरण सिंघी गांव की घटना, बच्चे कुएं में गिरे या किसी ने दिया धक्का? जांच का विषय
बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम हरणसिंघी में शनिवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां रहने वाले राजकुमार बारले के दो बच्चे पूनम 10 साल व डिगेश्वर कुमार 5 साल दोनों की मौत कुएं में डूबने से हो गई। हादसा घर के पीछे ही कुएं में हुआ है। दोनों बच्चे कुएं में कैसे गिरे यह जांच का विषय है। दोनों बच्चों की सगी मां का निधन हो गया है। उनके पिता ने दूसरी शादी की है। जब देर तक बच्चे घर में नहीं मिले तो पिता ने खोजबीन शुरू की। गांव में नहीं मिलने पर आशंका हुई कि कहीं कुएं में तो नहीं गिर गए होंगे। फिर सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से डोर व लोहे का कांटा डालकर कुएं में तलाशी की गई तो बेटे का शव पहले बाहर निकला। फिर बेटी का भी शव बरामद हो गया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर यह दुर्घटना ही है या कुछ और।
