खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के जीतने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाने की घोषणा कर दिया
छत्तीसगढ़ का 33वा जिला होगा खैरागढ़ छुईखदान गंडई
दैनिक बालोद न्यूज।भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में कहा था अगर खैरागढ़ विधानसभा जीता तो 17 अप्रैल को खैरागढ़ कोो जिला बनायेंगे जिसे आज 16 अप्रैल को ही खैरागढ़ छूईखदान गंडई जिला बनाने का घोषणा कर दिया साथ ही साल्हेवारा का पूर्ण तहसील का दर्ज व जालबांधा को उपतहसील बनाने का घोषणा कर दिया है।