पुलिस अधीक्षक व 29 जवानों की शहादत को नमन करते हुए 7 जिलों के 72 स्थानों में पौधारोपण करेगा छात्र युवा मंच
राजनांदगांव। देश समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस अधीक्षक व्ही के चौबे सहित 29 जवानों 12 जुलाई 2009 को जिले के मानपुर मदनवाड़ा कोरकोटटी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गए कायरनापूर्वक हमले में शहीद हो गए थे जिनके याद में छात्र युवा मंच परिवार रक्तदान कर शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। इस वर्ष भी शहीद वीर जवानों की याद में छात्र युवा मंच 12 जुलाई को संगठन का स्थापना दिवस के रूप में मनाकर युवाओ में राष्ट्रप्रेम समाज सेवा त्याग बलिदान के भाव जागृत करते हुए राजनांदगांव , दुर्ग , बालोद कवर्धा , कांकेर, राजिम , गरियाबंद के 74 स्थानों में पौधरोपण कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
पौधरोपण व शहीदो को नमन करने युवाओ ने जनप्रतिनिधियों को दिया आवेदन पत्र
तात्कालिक पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही. के. चौबे व 29 जवानों के शहादत को नमन करने व आमजन में देशप्रेम का भाव आलोकित करने के लिए मंच के सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक , नगर निगम आयुक्त ,थाना प्रभारी, महापौर , भाजपा जिलाध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष , पार्षद, सरपंच सचिव को आवेदन पत्र देकर प्रतिवर्ष 12 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में शहीद जवानों को नमन करते हुए पौधरोपण करने का मांग किया ।

बैठक में वृक्षारोपण करने का लिया गया निर्णय
छात्र युवा मंच द्वारा स्थापना दिवस को लेकर 10 जुलाई को बैठक बुलाई गई थी जिसमें मंच के संयोजक नागेश यदु, संगठक लिकेश्वर सिन्हा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, कांकेर, राजिम जिले के पदाधिकारी अपने स्थान पर वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का जिम्मेदारी लेकर शहीद जवानों की शहादत को नमन करेंगे। मानपुर मोहला जैसे दूरस्थ अत्यंत संवेदनशील स्थानों पर भी शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया जाएगा।
छात्र युवा मंच प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करके मनाता है
छात्र युवा मंच के संयोजक श्री नागेश यदु ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार के निर्देश का पालन करते हुवे कार्यकर्ताओ द्वारा छात्र युवा मंच का स्थापना दिवस व शहीद जवानों को नमन करते हुए पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण प्रभारी माधव साहू ने बताया कि पिछले वर्ष विशाल रक्तदान कर शहीद दिवस व संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया था। किंतु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुवे अपने स्थान पर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा का निर्णय लिया गया है।