विश्व पर्यावरण दिवस पर लगायी गई पेड़ ।पेड़ है तो हम है, हम है तो कल है, कल है तो भविष्य है का संदेश दिया-मयंक गुर्जर
लेनेंस क्लब द्वारा थाना परिसर मे लगाया पेड़
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में मयंक गुर्जर आईपीएस द्वारा डोंगरगांव के ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास, साधवी एंव गणमान्य लोगो की उपस्थिति में पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने और सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया । मयंक गुर्जर भापुसे के द्वारा संदेश दिया गया की पेड़ हमारे जीवन का हिस्सा है यहा पर्यावरण का मुख्य भाग है यदि पेड़ नही रहेंगा तो संसार की कल्पना अधुरा है । मनुष्य ने जहां एक ओर प्रकृति का अतिक्रमण किया वही दूसरी ओर उसने स्वयं अपना भी अतिक्रमण किया है हम पृथ्वी , पर्यावरण या परिस्थितिकी को बचाने के लिए प्रयत्नशील नही है हम सिर्फ अर्थव्यवस्था बचाना चाहते है । उपभोग बढाना चाहते है क्या इससे प्रकृति बच पाएगी । वास्तविकता से दूर जा रहे है । हमे प्रण लेना होगा की हर एक पेड़ लगाये तभी हमारा पृथ्वी बच सकता है और मे सुरक्षित रह सकते है । साथ ही थाना परिसर में लेनेंस क्लब के द्वारा भी पेड़ लगा कर हरा भरा पृथ्वी रखने का संदेश दिया गया ।