आंवला नवमी पर महिलाओं ने किया श्रद्धापूर्वक पूजन
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगाँव।शहर के नगर पंचायत परिसर में आंवले के पेड़ों में पूजन के बड़ी संख्या में महिलाएँ पहुंची और पूजन पश्चात आंवले के इस वाटिका में सभी ने प्रेमपूर्वक भोजन किया. दीपावली जैसे बड़े और सबसे प्रमुख त्यौहार के बाद लगातार अनेक पर्व मनाए जाते हैं. जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी आस्था, श्रद्धा व भक्ति के अनुसार पूजा पाठ कर मेल मुलाकात करते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. इसी में से एक पर्व आंवला नवमी का है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर पेड़ का पूजन करते हैं और मान्यता के अनुसार उसी पेड़ के नीचे बैठकर भोजन आदि ग्रहण करते हैं. आंवला का पेड़ और फल दोनों ही औषधि के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. नगर पंचायत परिसर में लगाए गए आंवले के पौधों ने अब पेड़ों का रूप ले लिया है और यहाँ सौ से भी अधिक आंवले के पौधे हैं. जहाँ साफ सफाई पश्चात शहर की महिलाओं ने पूजन अर्चन किया. इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों ने भी इन पेड़ों के बीच बैठकर भोजन ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।