छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा शुन्य से शिखर तक पहुंचने वाले व्यापारियों का किया गया सम्मान

दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के तत्वाधान में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय सभागार रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे गुलाब चंद्र साहू एवम सूरज प्रताप सिंह ठाकुर जी को दवा व्यवसाय के क्षेत्र में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करने के लिए वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री लखनलाल देवांगन के हाथो सम्मानित किया गया,इस आयोजन में प्रदेश भर के व्यापारी शामिल हुए सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से ऐसे छत्तीसगढ़िया व्यापारियों को सम्मानित किया गया,जिन्होंने शुन्य से शिखर तक अपने व्यापार को पहुंचाया है, जो एक किसान मजदूर वर्ग से निकलकर अपने व्यापार को नया आयाम दिए हैं, साथ ही अपने व्यापार के माध्यम से जिन्होंने अनेकों युवाओं को रोजगार प्रदान किया है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य व्यापार एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, अति विशिष्ट अतिथि खेल युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टैंक राम वर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विशिष्ट अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीराम साहू ,कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला, कुलसचिव पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय शैलेंद्र पटेल उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *