सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में 08 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।एक्स रे मशीन का आविष्कारक विलहम काॅनरेड राॅटजन के द्वारा 1895 में किया था उसके इस आविष्कार के लिए 1901 में भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था इन्हें यहां पुरुस्कार एक्स रे के खोज के लिए दिया गया था ।और तभी से विलहम कॉनरैड रॉटजन के जन्मदिन 08 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया था और प्रतिवर्ष पुरे विश्व भर में एक्स रे से जुड़े हुए विभाग में 08 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस के रूप में मनाते हैं इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर के द्वारा एक्स रे कक्ष में अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से विलहम कॉनरैड रॉटजन के तैल चित्र में पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर सभी स्टाफ को मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए डां भाविका टंडन,डां अमन साहू मेडिकल आफिसर, सुलोचना रामटेके , बी देवांगन नर्सिंग सिस्टर,जशवंत कोडापे, घनश्याम साहू, लैब टेक्नीशियन विशाल खत्री,काजल फार्मासिस्ट,रोमन सिन्हा, खुशाल साहू, टिकेश्वरी साहू अंजलि साहू ,टी परवीन, रानी ठाकुर, शुभम् गुर्वे, विनीता ठाकुर, बसंत मालेकर ,दुकालदास मार्कण्डेय सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *