अब तक भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र देखे व पढ़ चुके होंगे, अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भी घोषणा पत्र देख लो किसानों के धान 04 हजार रुपए क्विंटल में खरीदेंगे, भूमिहीन को दस हजार रुपए,दारू की जगह दुध की दुकान खोलने जैसे तमाम घोषणा पत्र में है

गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय है प्रत्याशी

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। कांग्रेस बीजेपी सहित तमाम पार्टियां अपने घोषणा पत्र में किसानों मजदूरों को लेकर तमाम घोषणा किया है वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी अपने घोषणा पत्र में तमाम बिंदुओं पर घोषणा किया है वहीं अपना घोषणापत्र को 100 रूपये का स्टांप पेपर में नोटरी भी करवाया है अगर शासन में आते हैं और घोषणा पुरा नही कर पाने पर आम जनता कोर्ट के शरण ले सकता है। वहीं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय को प्रत्याशी घोषित किया है राजेंद्र राय चुनाव जीतने के लिए पूरा दंभखंम लगा रहा है इस बार त्रिकोणीय मुकाबले का संभावना बना है कांग्रेस से वर्तमान विधायक कुंवर सिंह निषाद व भाजपा से विरेंद्र साहू मैदान पर है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का घोषणा पत्र पढ़ें👇👇

  1. अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को ₹5 लाख बेटी के जन्म होने पर ₹1 लाख बेटी के शादी पर ₹1 लाख
  2. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा ₹3000।
  3. धान का समर्थन मूल्य ₹4000 प्रति क्विंटल, भूमि हीन किसानों को प्रतिवर्ष एकड़ ₹10000 सहायता।
  4. 15 वर्ष के काबिज वालों को पट्टा कच्चे मकान वाले को दो बेडरूम जोगी आवास।
  5. सरकारी और निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षण दैनिक वेतन भोगियों एवं अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण।
  6. सालाना एक करोड रुपए से कम व्यवस्थाओं को SGST में अभूतपूर्व 50% रिबेट (छूट ) चिट फंड कंपनियों के पीड़ितों की संपूर्ण राशि उनके खाते में वापस।
  7. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुक्त इलाज।
  8. आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में शिक्षा हेतु 100% अनुदान।
  9. दारू की जगह दूध की दुकान खुलेगी राज्य में दुग्ध क्रांति लाई जाएगी।
  10. गिरौदपुरी सोनाखान राजिम और शिवरीनारायण धाम का 5000 करोड़ रुपए की लागत से विश्वस्तरीय विकास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *