आज 01 नवंबर से धान खरीदी का शुभारंभ पुरे छत्तीसगढ़ में हुआ, इस विकासखण्ड में पहले ही दिन 11 लाख 58 हजार रूपए का धान खरीदी किया
14 किसानों ने 1300 सौ कट्टा धान बेचा
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।प्रदेश भर में धान खरीदी की शुरुआत बुधवार 1 नवंबर स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू हो गई है डोंगरगांव एवम ब्लॉक के ग्राम घुघवा साल्हे लक्ष्मी सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र में पहले दिन क्षेत्र के किसानों से 11 लाख 58 हजार की धान खरीदी की गई है पहले दिन क्षेत्र के 14 किसानों से 5 सौ क्विंटल धान खरीदी की गई है जिनमे किसानों का पतला धान 13 सौ कट्टा खरीदा गया है नगर में धान खरीदी की शुरुआत डोंगरगांव सेवा सहकारी समिति एवं लक्ष्मी नगर सहकारी समिति में क्षेत्र के किसानों ने बोहनी करते हुए बंपर धान बेचा गया है पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों की धान की अधिक पैदावार हुई है जिसमें क्षेत्र के किसान बहुत ही खुश हाली नजर आ रहे हैं धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की विधवत पूजा अर्चना कर साथ में तराजू कांटा का किसानों ने पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई है धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ में क्षेत्र के वरिष्ठ किसान दिलीप साहू लक्ष्मण साहू दीनू साहू एवं पर्यवेक्षक ललित कुमार साहू तथा प्रबंधक तुलसीराम यादव ने द्वारा की गई है डोंगरगांव सेवा सरकारी समिति में बायोमेट्रिक मशीन भी उपलब्ध की गई है साथ में पर्याप्त बारदाना भी उपलब्ध की गई है।