अनोखी पहल: मतदान जागरूकता के लिए नन्हे कनिष्क साहू ने अपने साइकिल पर तख्ती लगाकार आम जनों कर रहे हैं जागरूक
दैनिक बालोद न्यूज।अभी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है प्रशासन लगातार शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक कर रहे हैं इसीक्रम में हमारे जिले के देवरी द निवासी पर्यावरण प्रेमी भोज साहू के 05 वर्षीय नन्हे पुत्र कनिष्क साहू भी अपने छोटे से साइकिल पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्लोगन वाले तख्ती लगाकर नगर का भ्रमण करते हुए जागरुक कर रहे हैं इस नन्हे बालक के सिर पर स्लोगन लिखा हुआ कागज का टोपीनुमा टोपी सबको अपने ओर आकर्षित कर रहा है। नन्हे कनिष्क इस से पहले भी इस तरह के हर घर तिरंगा अभियान,पल्स पोलियों जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल कर चुके हैं अपने पिता के साथ हमेशा उनके हर एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।