गुंडरदेही धमतरी चौक में ट्रक और बस एक दूसरे से टकराए 1घंटे तक आवागमन रहा बाधित
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुंडरदेही धमतरी चौक में आज ट्रक और बस एक दूसरे से टकरा गया जिसे बड़ी अनहोनी होने से लोग बाल बाल बचे मिली जानकारी अनुसार धमतरी तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक एमएच 37 टी 1100 जिसमे बड़ी मात्रा रेत भरा हुआ था जो धमतरी चौक में आने के बाद खराब होकर सड़क के बीचों बीच रुक गया जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा था तो वहीं दुर्ग तरफ से आ रही पायल कंपनी का बस क्रमांक सीजी 07 ई 0957 मांस निकालने का प्रयास किया लेकिन सड़क में पुलिया निर्माण होने के कारण वहा पास ज्यादा जगह नहीं बचा था जिसके चलते बस का पीछे का हिस्सा पूरी तरह ट्रक में टकरा गया जिसके चलते वहां पूरी तरह से जाम लगा जिसकी जानकारी मिलते ही गुंडरदेही पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर मामले की जांच करते हुए जाम गाड़ियों को एक एक करके निकालने में जुट गए तो यही काफी मशक्कत के बाद जेसीबी लाकर वहां टकराए हुए बस को निकलवाया तब जाकर जाम ठीक हुआ इस घटना में किसी को किस प्रकार की चोटे नहीं आई है। इतने बड़ी घटना होने के बावजूद शासन प्रशासन अवैध रुप से बड़े-बड़े ट्रकों में ओवरलोड रेत भूसा गाड़ियां आज भी सड़कों में धड़ल्ले से चल रहा है जिसके कारण रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहता है इसके बाद भी शासन प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं कर रहे कार्यवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति करते आ रहे है।
सूत्र बताते हैं कि शासन प्रशासन की निगरानी में इस तरह से अवैध काम करने वाले को संरक्षण दिया जाता है। जिसकी कारण रोजाना सड़कों में तेज व लापरवाही पूर्वक रेत मुरुम भूसा की गाड़ियां सड़कों में धड़ल्ले से चल रहा है जिसके कारण रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटना देखना को मिलती है आखिर कब तक इन अवैध काम करने वालो को शासन प्रशासन का संरक्षण मिलता रहेगा।