स्वयं सहायता समूह व कालेज छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया

दैनिक बालोद न्यूज/ डोंगरगांव।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 30 अक्टूबर को विकासखंड डोंगरगाँव में Sveep कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं,कालेज के विद्यार्थियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अधिकारी कर्मचारी द्वारा डां भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगाँव के मैदान में O7 नवंबर मतदान करने को मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला द्वारा 7 नवंबर मतदान लिखा गया साथ ही 100% मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया व सभी को माननीय जिला कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलवाई गई वहाँ उपस्थित सभी लोगो ने मैं भारत ही भारत है मुझमें गीत एक स्वर में गाया एवं सब ने मिल कर सारे काम छोड़ दो और 7 नवंबर को वोट दो के नारे भी लगाये।7 नवंबर को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया एवं हर एक वोट ज़रूरी होता है के संबंध में बताया गया ।।आज के इस कार्यक्रम में डोमन सिंह कलेक्टर इंद्रा नवीन सिंह मैडम एडीएम, कालेज प्राचार्य मेश्राम मैडम, सीईओ जनपद पंचायत नवीन कुमार, देवेंद्र उईके,एबीईओ रश्मि ठाकुर,एपीओ जिला पंचायत भगवती साहू, प्राचार्य बालक उमा हरिवंश, क्षेत्रीय समन्वयक वीरेंद्र ध्रुव,उषा साहू, प्रियंका , चंचल,खेल शिक्षक भूपेश यदु, अनिल पटेल, क़ुरैशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *