महात्मा गांधी रूरल पार्क का वर्चुअल शिलान्यास,कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्था का भेंट,दूर दराज से आये समूह की महिलाओं को खाना -पानी नसीब नही
भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम अमलीडीह में 02 अक्टूबर को रूरल पार्क का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुवल शिलान्यास किया , लेकिन यह कार्यक्रम अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। न कही पीने का पानी दिखा और न ही बैठक व्यवस्था सही हो पाई। समूह की महिलाओ को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा है। कुछ महिला छोटे छोटे बच्चों को लेकर आई थी जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मी को कार्यक्रम से रखा दूर
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मी को इस शिलान्यास से दूर रखा गया । क्योंकि आनन फानन में इस शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था।
प्रशासन रही विफल,जिम्मेदारी से बचते दिखे अधिकारी
शासन – प्रशासन इस कार्यक्रम में पर्याप्त व्यवस्था कर पाने में रही है नाकाम। एक ओर जहाँ समूह की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है वही संबंधित अधिकारी इससे बचते नजर आए। जब पत्रकारो को कार्यक्रम के विषय मे पता चला तो कार्यक्रम में पहुँच कर वहाँ उपस्थित महिलाओं से सवाल किया तो उपस्थित महिलाओं ने व्यवस्थापक के ऊपर अपनी खीज निकाली । महिलाओं ने बताया कि उन्हें खाना तो दूर पानी भी नसीब नही हुई।
गांव के महिला समूह को ही पता ही नही की कार्यक्रम है
महिलाओं से जब कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो बताया कि उन्हें तो इस कार्यक्रम के बारे में पता ही नही थी। अचानक सुबह उन्हें पता चला और वे यहाँ पहुँच गयी। सरपंच से बात करने पर बताया की आनन फानन में यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिससे पर्याप्त व्यवस्था नही हो पाई थी।