संविदा शिक्षक पद की भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 25 सितम्बर को
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षक पद की भर्ती के लिए प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात मेरिट के अधार पर चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का 25 सितम्बर को सुबह 9 बजे सर्वेश्वर दास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग किया जाएगा। चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग में उपस्थित होने कहा गया है। अभ्यर्थी के अनुपस्थित होने पर मेरिट क्रम से अगले क्रम के अभ्यर्थी को चयनित किया जाएगा।