ब्रेकिंग न्यूज़- जंगल में मिली लाश, कैसे हुई मौत पुलिस जांच में जुटी, ग्राम चिपरा व किल्लेकोड़ा के बीच का है मामला, मृतक की हुई पहचान,पढ़िए पूरी खबर
बालोद। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम चिपरा व ग्राम किल्लेकोड़ा के बीच जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली है। लाश 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। लाश की शिनाख्ती भी ग्राम चिपरा के रहने वाले धनराज यादव उम्र 60 साल के रूप में हुई है लेकिन उनकी मौत कैसे हुई,इसका स्पष्ट प्रमाण अभी नहीं मिल पाया। पुलिस व ग्रामीण अभी यही अंदाजा लगा रहे हैं कि जंगल में वह कोई चीज लाने के लिए गए होंगे और पेड़ से गिरने के बाद उनकी मौत हुई होगी।
पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा आखिर हुआ क्या था। इधर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है डौंडीलोहारा टीआई का कहना है कि रात में हमें किल्लेकोड़ा के ग्रामीणों से खबर मिली कि वहां कोई अज्ञात लाश मिली है। स्टॉफ़ भेज कर फिर मर्ग कायम कराया गया। अभी कुछ देर पहले ही बॉडी को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक धनराज यादव के आगे पीछे और कोई नहीं है, इस वजह से भी कुछ लोग पुलिस को सूचना देने से भी कतरा रहे थे। टीआई ने भी कहा कि ग्रामीण देर से सूचना दिए वरना कल ही पीएम हो जाता ।