अब मिलेगी किसानों को करगा तथा खरपतवार से मुक्ति सवाना सीड्स लेकर आ रहे हैं करगा मुक्त धान (फुलपेज)

किसानों को धान की सीधी बिजाई के नई तकनीक के करगा खरपतवार मुक्त धान की दी जानकारी

दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव ।सवाना सीड्स कंपनी ने छत्तीसगढ़ में किसानों की समस्या को देखते हुए नया प्रयोग करते हुए किसानों के लिए एक अनुपम भेंट मार्केट में लाया है l सवाना कंपनी ने करगा और खरपतवार मुक्त धान की फसल की किस्म लांच किया है l जिससे किसानों को बिना करगा और खरपतवार के किसानी कर ज्यादा लाभ कमाने का मौका मिलेगा l
अब मिलेगी किसानो को करगा तथा खरपतवारों से मुक्ति, सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड ला रहा करगा मुक्त धान
सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने दिनांक 09.09.2023 को किसान – नीलकंठ यादव , ग्राम सलोनी (घुमका) , जिला – राजनांदगांव के खेत में फसल खरपतवार एवं करगा मुक्त धान के प्रदर्शन का किया आयोजन किसान संगोष्ठी में सीधी बुवाई/ओनारी में किसानो की मुख्य समस्याएं जैसे खरपतवार तथा करगा पर चर्चा की जिसके लिए किसान तीन से चार प्रकार के निंदानाशक का प्रयोग करने के बाद भी पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर पाते है परन्तु फुलपेज धान में एक ही प्रकार के निंदानाशक के द्वारा सभी प्रकार के खरपतवारो के साथ-साथ करगा/जंगली धान को भी पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है इस धान की खेती करने से कम खर्चे में अधिक लाभ कमाया जा सकता है।

इसमें सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के फुलपेज और संस्थागत बिक्री के प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि

धान की खेती सीधी बुवाई/ओनारी को अपनाने के लिए, सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड एक नई तकनीक, फुल पेज के फील्ड प्रदर्शनों का आयोजन करके छत्तीसगढ के किसानों के साथ मिलकर काम कर रहा है, जो भारत में धान की खेती का चेहरा बदलने की क्षमता रखता है। इस धान का बीज किसानो को 2024 में उपलब्ध होगा, इस कार्यक्रम में मुकेश मलिक – (बिजनेस मैनेजर), रविन्द्र चौधरी – (एमडीएम), सुनील यादव -(आरएमसी) संजय तिवारी -(टेरिटरी सेल्स मैनेजर ) सवाना सीड्स का प्रतिनिधित्व करते हुए भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *