दुर्भावनावश की गई दल्ली के भाजपा नेताओं पर एफआईआर, विरोध में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्टर व एएसपी को सौंपा ज्ञापन

बालोद। कुछ दिन पहले दल्ली राजहरा में सीएम का भाजपाइयों द्वारा पुतला फूंके जाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले में अब जिले के भाजपाइयों ने कांग्रेसियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और इस एफआईआर को दुर्भावनावश कार्रवाई बताते हुए विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपाइयों ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे व एएसपी डीआर पोर्ते को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञात हो कि 3 जुलाई को भाजपा मण्डल दल्ली राजहरा द्वारा कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरूद्ध पुतला दहन का कार्यकम रखा गया था। जिसमें उपस्थित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने शासन के नियमों का पालन करते हुए सोसल डिस्टेन्सिंग बनाते हुए मास्क लगा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शामिल 15 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दल्ली राजहरा कांग्रेस कमेटी द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है।

जो प्रदर्शन में थे नही, उनका नाम भी एफआईआर में


जिला अध्यक्ष श्री पवार का कहना है कि जबकि उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया था। इस कार्यक्रम में रमेश गुज्जर का भी नाम दर्ज कराया गया है, जबकि वह उस दिन दल्ली राजहरा में नहीं था, वह अपने माता के उपचार के लिए दल्ली राजहरा से बाहर था।

कांग्रेस की बैठक में उड़ाई गई थी नियम की धज्जियां
जबकि विगत दिनों 21 जून को महाराष्ट्र मंडल भवन में दल्लीराजहरा नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की एक बैठक हुई थी। जिसमें लगभग 200-300 नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उस दौरान पूरे शहर में धारा 144 लागू थी और इनके द्वारा लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिग के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया। ये लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। इसी प्रकार 25 जून को जैन भवन चौक में केन्द्र सरकार के विरोध में शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन, प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं अपशब्दों को प्रयोग इनके द्वारा किया गया था, और इनके द्वारा लॉकडाउन एवं सोसल डिस्टेन्सिंग के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है। कांग्रेस के लोग मास्क भी नहीं लगाये थे। इन लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इन लोगों ने ही नियम कानून का खुला उल्लंघन किया था।
कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज हो मामले
भाजपाइयों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दल्ली राजहरा नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं जो उक्त प्रदर्शन लॉकडाउन के दौरान बिना सोशल डिस्टेंसिंग के धारा 144 IPC के तहत उल्लंघन किये है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। जो उक्त मीटिंग व विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित थे। साथ ही जिन 15 भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध जो रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है, उसे इसी स्तर पर खात्मा किया जाए। इस दौरान ज्ञापन देने जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, सुदेश सिंह, गोविंद वाधवानी, राकेश द्विवेदी, बॉबी छतवाल, नागेंद्र चौधरी, रमेश गुर्जर पहुंचे थे।