बालोद में कोरोना की दस्तक के बाद अब नगर पालिका मकान मालिकों को कर रही अलर्ट, उन पर भी होगी कार्रवाई, वीडियो में देखिए किस तरह से हो रही है मुनादी
बालोद। नगर पालिका बालोद के एक वार्ड जवाहर पारा में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। इसके बाद से पालिका प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है तो वही उक्त पॉजिटिव मरीज किराए के मकान में रहता था इसलिए अब पालिका मकान मालिकों को अलर्ट कर रही है कि वे बिना किसी की जांच परख के किसी बाहरी व्यक्ति को मकान किराए पर ना दे तो वहीं पार्षद से भी इसकी अनुशंसा करवाए कि हम किसे किराए पर मकान दे रहे हैं। अगर वह संक्रमित क्षेत्र से आया है तो पूरी सावधानी व जांच के बाद ही मकान दे। कोरोना केस मिला तो मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से पालिका शहर में मुनादी करवाकर लोगों को अलर्ट कर रही है।