रेडी टू पाउडर से भरा डीआई पलटी ड्राइवर बाल-बाल बचे
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड मटिया शीतला मंदिर के सामने में रोड में डी आई गाड़ी क्रमांक सीजी 08 6637 मैं 200 से अधिक रेडी टू पाउडर भरा हुआ था मुख्यमंत्री महतारी गर्भवती महिलाओं के लिए शक्ति आहार एवं शिशु शक्ति आहार जिसे 6 माह से 3 वर्ष तक आयु के सामान्य कुपोषित बच्चों के लिए दिया जाता है इस गाड़ी में खुज्जी गोदाम से डोंगरगांव ले जा रहे थे कि अचानक शीतला मंदिर मटिया के पास एक मोटरसाइकिल और गाय को बचाने के फेर में गाड़ी के ड्राइवर अपना बैलेंस खो बैठे जिससे गाड़ी एक्साइड होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर के साथ अन्य तीन उनके साथी लोग बाल-बाल बच गए घटना के बाद गांव में उपस्थित लोग समाज को सुरक्षित रखकर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचा जहां पर गाड़ी में बैठे चालक दुर्गेश यादव और एक अन्य साथी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया गाड़ी में बैठे दो लोगों को एक के सिर में तो दूसरे के हाथ में चोट आई है इनके अलावा दो और साथी बैठे थे जो सुरक्षित हैं एक ओर घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया है कि गाड़ी की गति बहुत तेज होने के कारण ड्राइवर अपना बैलेंस नहीं संभाल पाए जिससे यह बड़ी दुर्घटना होने से बच गए डोंगरगांव से खुज्जी मार्ग में एक भी ब्रेकर नहीं होने के कारण मोटरसाइकल और बड़े गाड़ियों की रफ्तार बड गई है जिस पर रोक लगाने के लिए दो से तीन जगह स्पीड ब्रेकर की सख्त आवश्यकता है इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचना भी दे दिया गया है।