किसान के घर में अचानक रात्रि में लगी आग लगभग 2 लाख रुपए की हुई क्षति
घर में रखे आवश्यक सामग्री जलकर हुए खाक
दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड करियाटोला के किसान आत्माराम देवांगन के घर रात्रि 12:00 बजे के बाद अचानक आग लग जाने से पूरे मकान जलकर राख हो गया है देर रात्रि में अचानक आग लगने से घर वालों ने आसपास को आवाज लगाई परंतु किसी का सहयोग आग बुझाने में नहीं मिल पाया फिर घरवालों ने फायर ब्रिगेड राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी और डोंगरगांव नगर पंचायत को सूचना दिया तथा डोंगरगांव नगर पंचायत फायर ब्रिगेड को दो से तीन बार सूचित किया परंतु नहीं आया तत्पश्चात किसान ने पुलिस थाना में सूचना दिया जिस पर पुलिस टीम रात्रि में ही पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया।
किसान आत्माराम देवांगन को आग से लगभग दो लाख की क्षति पहुंची है इस आग की लपेटे इतनी तेज थी की वहां पर रखे मोटरसाइकल तथा अन्य सामग्री जलने से बचाया गया इस आग में घर में रखें बड़ी मात्रा में लकड़ी उड़ानी पंखा तथा घर की आवश्यक समान पूरी तरह जलकर राख हो गया है इस घटना की सूचना पर पुलिस थाना से एसआई शब्बीर खान तथा हल्का पटवारी वीरेंद्र साहू एवं पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र मंडलोई तथा ग्राम वासी उपस्थित हुए थे।