कैरियर गाइडेंस: वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
2 एवं 3 अगस्त को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर में होगा शिविर
दैनिक बालोद न्यूज/राजनांदगांव। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए वृहत मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 2 अगस्त एवं 3 अगस्त 2023 को किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक एसव्ही राजौरिया ने बताया कि यह मार्गदर्शन शिविर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव के हॉल में आयोजित की जाएगी। वायुसेना (अग्निवीर) पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण तथा आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य हो पात्र है। ऐसे युवा इस शिविर में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित हो सकते है। इसके अलावा बेरोजगार भत्ता योजना के तहत अपेक्षित पात्रता रखने वाले युवा शिविर स्थल पर उपस्थित होकर मार्गदर्शन ले सकते है।