लापता:गुंडरदेही के खर्रा खार के पास से 12 नग मवेशी हुआ गायब ढूंढने व पता बताने वाले को मिलेगा ₹10000 नगद ,गुंडरदेही थाना में शिकायत दर्ज करवाई है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही।गुंडरदेही नगर के समीप खर्रा खार के पास से 12 नग मवेशी अचानक गायब हो गया जिसके शिकायत थाना गुंडरदेही में किया गया है। शिकायतकर्ता चंद्रशेखर पिता अयोध्या प्रसाद ने ढूंढने व पता बताने वाले को ₹10000 नगद देने की बात कही है। शिकायतकर्ता ने थाना गुंडरदेही में शिकायत दर्ज कराते हुए बताएं कि 16.04.2024 की सुबह 10:00 बजे चरवाहे विजय यादव पिता स्वर्गीय प्रकाश यादव को 12 नग मवेशी को चराने के लिए दिया था चरवाहे के पास उनकी बकरियां भी थी। जो अपनी बकरियों और मवेशियों को खर्रा खार की ओर चराने ले गया था सभी मवेशी खर्रा खार जो गुंडरदेही से करीब 2 किलोमीटर की दूरी में है सभी मवेशियों को पानी में डूबा कर चरवाहा अपनी बकरियों को लाने के चले गया। दोपहर 2:30 बजे के करीब खार के पास आकर देखा तो कोई भी मवेशी (भैस)नाले के पास नहीं था आसपास काफी ढूंढा लेकिन मवेशी नहीं मिला। 12 नग मवेशियों में 6 नग मुर्रा और 3 नग देशी बडारी, 1 एक नग भूरी भैस, एक नग भैंसा 2 नग पड़िया है। जिसकी सूचना व पता बताने वाले को ₹10000 नगद दिया जाएगा। जिस किसी को इसकी जानकारी मिले दिए गए नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं..82239 61962