गुण्डरदेही के कमल ज्वेलरी दुकान मे चोरी करने वाले आरोपियों को गुण्डरदेही पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी कोमु निषाद चोरी के प्रकरण मे पुर्व मे भी जा चुका है जेल

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही। मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है। प्रार्थी सुधीर सोनी पिता हिमांचल सोनी उम्र 43 वर्ष साकिन वार्ड न0 9 हटरी बाजार गुण्डदेही थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 27.07.2023 के 20.00 बजे से 28.07.2023 के सुबह 07 बजे के मध्य प्रार्थी के कमल ज्वेलर्स दुकान गुण्डरदेही में कोई अज्ञात चोर द्वारा दुकान के शटर के ताला को काटकर शटर को उठाकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी एवं बेनटेक्स के ज्वेलरी किमती 27,700 रूपया को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अज्ञात आरोपियो के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही प्रतिक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण मे थाना गुण्डरदेही एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त टीम गठीत किया गया।
गठित टीम के द्वारा पुर्व मे भी चोरी के प्रकरण मे जेल से छुटे कोमु निषाद को दिनांक 28.07.2023 को थाना लाकर पुछताछ किया गया जिन्होने बताया की दिनांक 27.07.2023 को अपने साथी गणेश साहू, नागेश्वर सहारे निवासी दल्लीराजहरा को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये बुलाया, जो दोनो नागेश्वर सहारे के मोटरसायकल हीरो स्पलेंडर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 से दिनांक 27.07.2023 के रात्रि गुण्डरदेही पहुंचने पर तीनो ने मिलकर चोरी करने की योजना बनाकर, हटरी बजार स्थित कमल ज्वेलर्स के ताला को तोडकर शटर उठाकर ज्वेलरी दुकान मे प्रवेश कर दुकान मे रखे चांदी वे बेनटेक्स के ज्वेलरी को चोरी कर चोरी के समान को तीनो बराबर हिस्सा मे बांट लिये है, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गणेश साहू, नागेश्वर सहारे वापस दल्लीराजहरा चला गया है, बताने पर आरोपी कोमु निषाद के कब्जे से चोरी कर अपने हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी एवं घटना मे उपयोग किये लोहे की ब्लेड वाली कटर मशीन को जप्त किया गया। टीम के द्वारा दल्लीराजहरा जाकर आरोपी गणेश साहू व नागेश्वर सहारे के निवास स्थान से चोरी कर दोनो के हिस्से के रखे चांदी व बेनटेक्स की ज्वेलरी व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल हिरो स्पेलेण्डर क्रमांक सीजी 24 पी 1738 को जप्त कर आरोपियो को दिनांक 29.07.2023 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, थाना गुण्डरदेही सउनि धरम भुआर्य, प्र. आर. भुनेश्वर मरकाम सायबर सेल बालोद, आर. योगेश सिन्हा, आर.विवके शाही, आर. विपीन गुप्ता, आर. राहुल मनहरे, आर. आकाश दुबे सायबर सेल बालोद, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश्वर साहू थाना गुण्डरदेही का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *