बालोद जिले से एक ही गाड़ी में ठुंस ठुंस 19 नग मवेशी भरकर ले जा रहे वाहन को पुलिस ने पकड़ी

आरोपी आया पकड़ में, भेजा जेल,डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव । मालवाहक में मवेशियों को ठूंस ठूंस कर ले जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। मालवाहक में आरोपी लगभग 19 मवेशियों को कत्लखाना लेकर जा रहा था। आरोपी के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार

मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने मालवाहक में कुछ मवेशियों को बिना चारा पानी के ठूंस ठूंसकर भरकर कत्लखाना ले जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेते हुए डोंगरगांव कुमरदा मार्ग पर स्थित तिवारी ढाबा के पास एक मालवाहक टाटा 407 क्र. सीजी 07 एसी 1630 को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देखते ही वाहन चालक वाहन को छोडक़र भाग गया, परन्तु मालवाहक में एक व्यक्ति बैठा था, जिससे पूछताछ करने एवं वाहन को चेक करने पर 19 नग मवेशियों को वाहन में ठूंस ठूंसकर भरकर बिना चारा पानी, घायल हालत में ले जा रहा था। जिसके संबंध में पूछने पर आरोपी ने बताया कि मवेशियों को खेरथा बाजार बालोद की ओर से भरकर नागपुर कट्टीपार ले जाना बताया।


इस मामले में थाना डोंगरगांव के द्वारा छ. ग. पशु परिवहन अधिनियम की धारा 47 ए, 47 सी, छ. ग. कृषक पशु परिरक्षक अधिनियम की धारा 10 तथा मोटर व्हीकल एक्ट 66/192 के तहत प्रकरण दर्ज कर 19 नग मवेशियों एवं मालवाहक टाटा 407 को जप्त किया गया। जप्त मवेशियों को गणेश गौशाला मनेरी भिजवाया गया। वहीं मवेशी तस्करी में लिप्त आरोपी सलीम खां पिता बिस्मिला खां (37 वर्ष) निवासी जूनी बस्ती मुरतीजापुर, पठानपुरा हटगांव, जिला आकोला (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार वाहन चालक की पतासाजी हेतु विभिन्न टीम अलग अलग दिशाओं में रवाना किया गया है। मवेशी तस्कर को पकडऩे में थाना प्रभारी भरत बरेठ के मागदर्शन में उप निरीक्षक विजय साहू और आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *