गुंडरदेही नगर पंचायत को मिला 5 ई -रिक्शा संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही नगर पंचायत को बालोद जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी के माध्यम से नगर पंचायत गुंडरदेही को 5 ई – रिक्शा गरबेज कंटेनर मिला जिनका आज संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।नगर पंचायत सीएमऒ चंद्रकांत शर्मा ने कहा ई-रिक्शा मिलने से गुंडरदेही नगर के कचरे को उठाने में लाभकारी होगा महिलाएं को रोजगार मिलेगा नगर साफ और स्वच्छ रहेंगे इस कार्यक्रम में गुंडरदेही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर पार्षद सलीम खान जोन अध्यक्ष सलीम भाई पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संजय साहू एल्डरमैन लखन निषाद प्रेमलता सोनी सोहन सोनी फेसबुक धर्मेंद्र साहू रिजवान तिगाला डूपेंद्र साहू एवं नगरवासी उपस्थित रहे नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर ने बताया कांग्रेस की सरकार निरंतर गुंडरदेही विधानसभा को प्रगति की ओर ले जा रहा है विकास प्रत्यक्ष दिख रहा है।