खुलासा- दो दिन पहले से पत्नी ने कर ली थी पति को मारने की प्लानिंग, पढ़िए मरने से पहले क्या क्या बयान दिया था वकील ने?
पत्नी के खिलाफ धारा 307 का केस दर्ज, भिलाई से डायरी मिलने के बाद हत्या का मामला भी होगा दर्ज,
बालोद। बालोद के पाररास वार्ड निवासी वकील प्रकाश कुमार साहू की सेक्टर 9 भिलाई के अस्पताल में मौत के बाद अब पुलिस उनकी पत्नी लुकेश्वरी साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करेगी। क्योंकि पहले मामले की जांच नें पति ने अस्पताल में भिलाई पुलिस को यह बयान दिया था कि उन्हें उनकी पत्नी ने ही जलाया है। उक्त बयान के आधार पर बालोद पुलिस पहले से धारा 307 हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर चुकी है। बाद में उनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। अब मामले में धारा 302 का केस भी दर्ज होगा। टीआई जीएस ठाकुर का कहना है कि अभी हमें भिलाई से मर्ग डायरी नहीं मिली है। वहां से मर्ग डायरी आने के बाद पत्नी के खिलाफ 302 का केस दर्ज किया जाएगा। ज्ञात हो कि परिवार में वकील के माता-पिता के अलावा 15 साल की एक बेटी मेघा साहू ,13 साल का एक बेटा उज्जवल साहू व उनकी पत्नी लुकेश्वरी साहू रहते हैं। घटना 28 जून की है। 27 जून की रात को पति पत्नी व बच्चों के बीच खाना ठीक से ना बनाने की बात पर झगड़ा हुआ था। सुबह पत्नी ने पति को मॉर्निंग वॉक में जाने से पहले मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी। 6 जुलाई को वकील की मौत अस्पताल में हुई थी।
पढ़िए वकील ने किस तरह से दिया था अस्पताल में अपना बयान
मरने से पहले दिया ये बयान
कथन
प्रश्न :- आपका नाम क्या है ?
उत्तर :- प्रकाश कुमार साहू S/O गणपत राम साहू प्रश्न :- आप कहां रहते है ?
उत्तर :- वार्ड नं0 01 पाररास बालोद
प्रश्न :- आपका उम्र क्या है ?
उत्तर :- 45 वर्ष
प्रश्न :- क्या आपकी शादी हुआ है ?
उत्तर :- वर्ष 2004 में हुआ है ।
प्रश्न :- आप कैसे जले ?
उत्तर :- पत्नी लुकेश्वरी द्वारा मिट्टी तेल डालकर जलाया गया।
प्रश्न :- किसी के साथ झगडा विवाद हुआ था क्या ?
उत्तर :- पत्नी लुकेश्वरी को मुझे हमेशा झगड़ा लड़ाई करती थी सामाजिक बैठक भी हुआ था महिला थाना में भी काउंसलिंग हुआ था। बिना कारण के झगड़ा लड़ाई करती है, दो बच्चे है एक लडका उज्जवल साहू (2) लड़की मेघा साहू है। दिनांक 28.06.20 के प्रात: 05.15 बजे भी झगड़ा लड़ाई करते हुये मेरे ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया। उसका विरोध किया तो माचिस से आग लगा दिया। दो तीन दिन पूर्व से बोल रही थी कि तुम मर जाते तो ठीक होता बोल रही थी मुझे जान से मारने की नियत से ही पत्नी लुकेश्वरी मेरे ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है।