ऐसा लापरवाही ठीक नहीं:एक और दुसरी घटना नहाते हुए युवक बाढ़ में बह गया खोजबीन जारी

आज तीन दिनों बाद प्रशासन के खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ और इस तरह दूसरी घटना घट गई

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव। डोंगरगांव में बाढ़ आने के बाद 18 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे ग्राम बीजेपार निवासी चुरामन कुमार प्रताप सिंह निषाद 21वर्ष में दोपहर को अपने दोस्त कुंवर सिंह नेताम के साथ गांव के मुक्तिधाम के पास लगा हुआ घुमरिया डायवर्सन बांध में नहाने के लिए गया था नहाते नहाते बांध के नीचे चुरामन निषाद गिर गया गिरने के बाद बाढ़ के भंवर में की चपेट में डूब गया बाढ़ की गति तेज था जिनके कारण चुरामन बह गया जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है उनके साथ उनके दोस्त प्रताप सिंह भी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकला घटना की जानकारी उनके दोस्त ने उनके परिवार वाले तथा गांव वाले को तत्काल सूचना दी गई घटनास्थल में पूरा गांव इकट्ठा हो गया घटना की जानकारी पुलिस थाना छू रिया में दर्ज कराया जहां पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंचा पुलिस ने तत्काल घटना की जानकारी गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जहां पर 2 से 3 घंटे खोजबीन शुरू की जहां कोई भी सफलता नहीं मिली चुरामन का अब तक पता नहीं चल पाया है बिजेपार निवासी चुरामन दो भाई थे जिनमें वे छोटे थे गोताखोर के अलावा गांव के चार से पांच निषाद परिवार के लोग भी नदी में खोजबीन कर रहे हैं परंतु शाम रात तक चुरामन का कोई भी पता नहीं लग पाया है लगातार दो दिन में दो घटना होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है एक और जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन गांव के किनारे नदी पुल में ना जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है साथ ही सभी लोगों को एलर्ट भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *