तीन दिन बाद नदी में बहे युवक का शव मिला घटना स्थल से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर

पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।रविवार को बरगांव के समीप से बहने वाली घुमरिया नदी में बहे नगर के युवक का शव आज सुबह ग्राम भंवरमरा के आसपास शिवनाथ नदी से बरामद किया गया। ऐसा समझा जा रहा है कि नदी के तेज बहाव के कारण युवक का शव लगभग 22 किलोमीटर दूर बह गया। हालांकि, कल शाम को मटिया निवासी एक व्यक्ति ने युवक के शव को मटिया के समीप से बहने वाली नदी में देखा था और कुछ लोगों को इसके संबंध में बताया भी था, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

तीन दिनों से लगातार खोजबीन जारी था

जानकारी के अनुसार कल शाम को अंधेरा होने तक बहे युवक के संबंध में खोजबीन के बाद आज सुबह पुन: पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से खोजी अभियान प्रारंभ किया। लगभग सभी संभावित स्थानों में पुन: खोजबीन प्रारंभ की गई। वहीं मटिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा नदी में किसी के हाथ, पैर आदि देखे जाने की बातों को गंभीरता से लेते हुए आगे शिवनाथ नदी के आसपास के गांववालों, ग्राम पटेलों, कोटवारों तथा पुलिस बल को एलर्ट किया गया। जिसका परिणाम भी सुबह देखने को मिला और सुबह लगभग साढ़े दस बजे यह खबर आई कि ग्राम भंवरमरा के समीप शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति का शरीर देखा गया है। जिसके बाद थाना प्रभारी भरत बरेठ पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम के साथ वहां पहुंचे और नदी में उफले शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव की शिनाख्त की गई। शिनाख्ती में यह कंफर्म होने के बाद कि नदी में मिला शव नगर के अधिवक्ता ओमप्रकाश पाठक के पुत्र अनिरूद्ध का ही है, उनके परिवारजनों को इसकी सूचना दी गई। साथ ही शव को पीएम के लिए राजनांदगांव रवाना किया गया।

नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया

पीएम के बाद आज शाम को मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगरवासी, परिजन तथा शुभचिंतक उपस्थित थे। अंतिम संस्कार के बाद एक शोकसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
बहरहाल, परसों से नदी में बहे युवक का शव बरामद होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे शासन प्रशासन, पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *