एक्शन मोड़ पर दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति एवं दुर्ग संभाग आयुक्त श्री कांवरे,पशु चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण,1 कर्मचारी निलंबित,8 को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश,जाने वजह..

दैनिक बालोद न्यूज/दुर्ग।-दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति और दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कांवरे द्वारा बुधवार सुबह 9 बजे समृद्धि बाज़ार के पास स्थित पशु चिकित्सालय दुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री कांवरे ने समय पर चिकित्सालय नहीं पहुंचने के कारण आर के देवांगन सहायक ग्रेड 3 को निलंबित करने संचालक वेटनरी महाविद्यालय अँजोरा को निर्देशित किया इसके साथ ही 8 अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री कांवरे ने सोनोग्राफी, एक्स.रे, ओ.पी.डी,ओटी सहित सभी सुविधाओं की जानकारी ली एवं चिकित्सालय की साफ़ सफ़ाई के साथ सोनोग्राफी मशीन की फ़िल्म की प्रिंटिंग व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।