ब्रेकिंग न्यूज:12 घंटे के अंतराल में विकासखंड गुंडरदेही में दुसरा मामला सामने आया है इस ग्राम में आग लगने से 05 एकड़ का धान जलकर राख हो गया है, बीते रात्रि में दो किसान के 14 एकड़ के धान जलकर राख हुआ है
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/ गुंडरदेही।गुंडरदेही से 19 किलोमीटर दूर ग्राम हल्दी में आग लगने का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है अभी ग्राम खेरुद में आग की खबर ठंडी नहीं हुई है की । फिर एक मामला ग्राम हल्दी में देखने को मिला।
बताया जा है की बीती रात ग्राम हल्दी के नीलकंठ साहू के तीन धान के खरही जो 5 एकड़ का था। उसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी सूचना दमकल विभाग के साथ-साथ थाना रनचीरई को दी गई दमकल विभाग व रनचिरई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मुसकिल से आग पर काबू पाया गया। आग इतना जायदा भयंकर रूप ले लिया था की दमकल कर्मी भी नीलकंठ साहू के खारही को बचा नहीं पाए।नीलकंठ साहू के 5 एकड़ का धान पूरी तरह जलकर खाक हो गया । इसी तरह की घटना ग्राम खैरुद में भी देखने को मिला था। ग्राम खेरुद में लगी आग अभी ठंडी नहीं हुआ है की गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम हल्दी में आग लगने का बड़ा मामला देखने को मिला। ग्राम हल्दी में घटी हल्दी आगजनी की घटना मामले की विवेचना रनचीरई पुलिस कर रही है।