आज एक युवक को खुले में शौच करना महंगा पड़ गया, चाकू की नोंक पर युवक से दिन- दहाड़े लूट-पाट किया साथ ही उनके पैंट भी चोर साथ ले गये
बालोद जिले की घटना है डिलीवरी बाॅय को दिनदहाड़े लूट लिया
दैनिक बालोद न्यूज।अब तक आपने खुले में शौच करने वाले के ऊपर अनेकों किस्से कहानियां सुनने होंगे लेकिन इस बार एक डिलीवरी बाॅय के साथ दिन दहाड़े चोरों ने लूट लिया दर असल जिले के बालोद दल्ली मुख्य मार्ग पर डिलीवरी ब्वॉय को खुले में शौच करना भारी पड़ गया। खुले में शौच करने गया युवक लूटपाट का शिकार हो गया। चोरों ने डिलीवरी बॉय के पैंट भी लूट लिए। पर्स भी लूट लिए और गाड़ी की चाबी भी साथ ले गए। गनीमत रही कि डिलीवरी ब्वॉय ने सर पर गमछा बांध रखा था। जिसे पहन वो थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा।
बालोद शहर के पुलिस अधीक्षक के बंगले के थोड़े दूर में ही घटना घटित हुई है
पीड़ित का नाम उमेश सोनवानी है उन्होंने बताया कि उसके पास नगद लगभग 3000 रुपए जेब में रखे हुए थे जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए। जानकारी के अनुसार युवक डिलीवरी का काम करता है। वह बालोद शहर के बालोद दल्ली मुख्य मार्ग पर जिला पुलिस अधीक्षक बंगले से कुछ ही दूरी पर शौच करने के लिए गया था। तभी दो लोग चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिए हैं। फिर यूवक टावेल पहनकर थाने में पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।