गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के इस ग्राम में अचानक 60 से ज्यादा लोग बीमार, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या कैंप लगा कर किया जा रहा है इलाज वजह आखिर क्या??
लोगों का कहना नए पानी टंकी का पानी पीने से हुए बीमार पीएचई विभाग जुटी जांच में
दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल/गुंडरदेही। ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही से 3 किलोमीटर दूर ग्राम खुटेरी में अचानक भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिला है इसके साथ-साथ गांव में के कुछ लोगो का ये भी कहना है की बने नए पानी टंकी के पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं ?
ग्राम सरपंच नमिता साहू ने बताया कि हमारे गांव में करीबन 40 से 50 लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही चल रहे हैं साथ ही गांव में कैंप लगाकर गांव के लोगों की जांच कर रहे है।कुछ लोग नए पानी टंकी के पानी पीने से बीमार होना बताया जिसके लिए पीएचई विभाग को जानकारी दिया गाय है पीएचई विभाग पानी का सैंपल ले गए हैं अब जांच पश्चात ही कुछ साफ हो पाएगा।
ग्राम खुटेरी में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
ग्राम खुटेरी में लगातार एक के बाद एक लोग इस बीमारी से ग्रसित होते जा रहे हैं गुंडरदेही अस्पताल खुटेरी के मरीजों से भर गया है इसके बावजूद एक के बाद एक मरीज आते जा रहे हैं अब जांच पश्चात ही कुछ निकल कर सामने आ पाएगा क्या पानी की वजह से जा हो रहे हैं या भीषण गर्मी लू के वजह से।